साधु के साथ कुछ लोगों ने की मारपीट, बाल काटने का आरोप
Etah News - गांव नगला हरजू में एक साधु ने कुछ लोगों पर बाल काटने और पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और नयागांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि हमलावरों ने साधु को मंदिर...

गांव नगला हरजू में साधु ने कुछ लोगों पर पिटाई करने के बाद बाल काटने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। नयागांव पुलिस ने मामले की जाचं शुरू कर दी। थाना नयागांव के गांव नगला हरजू में वर्षों पुराना मंदिर है। इसमें बाबा रहते हैं। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने दो दिन पहले बाल काट दिए और विरोध पर पिटाई की है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। घटना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। आरोप है कि हमला करने वाले लोग पीड़ित को मंदिर पर न रहने की धमकी देते हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित बाबा बालकनाथ निवासी नगला झाला थाना कुर्रा जिला मैनपुरी दो माह पहले ही मंदिर पर आए थे। थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शुरूआत जांच में सामने आया है कि गांव के ही दो पक्षों के बीच आपसी प्रतिद्वंदता है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पूरी तरह से शांति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।