ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र में चार क्लीनिक-एक पैथोलॉजी किये गये सील, दो को नोटिस
Etah News - ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को पांच अपंजीकृत क्लीनिक और एक पैथोलॉजी को सील किया। नोडल अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में दो क्लीनिक संचालकों को नोटिस भी...

ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र में संचालित हो रहे पांच अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी को सील करने की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग ने कराई है। सोमवार को ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र में अचानक हुई छापामार कार्रवाई से अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया। अपंजीकृत नोडल अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो अपंजीकृतों को नोटिस देने की कार्रवाई की है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर सोमवार को अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी, चुरथरा एमओआईसी डा. बृजेश कुमार ने ब्लॉक क्षेत्र के अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर अवागढ़ क्षेत्र में संचालित अपंजीकृत मुनेर क्लीनिक, प्रिया क्लीनिक, मुनेश क्लीनिक, मनीष क्लीनिक एवं हर्षिता लैब को सील किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके अलावा अपंजीकृत क्लीनिक संचालक जयवीर एवं पिंजू को नोटिस थमाया है। स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ नोटिस देने के बाद अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने संचालकों से तीन दिन में जबाव देने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि तीन दिन में नोटिस का जबाव न मिलने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को अवागढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई होने से अपंजीकृतों में हड़कंप मच गया। अपंजीकृतों को एक-दूसरे से स्वास्थ्य विभाग की टीम किस ओर जा रही है की मोबाइल पर जानकारी करते हुए देखा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम चले जाने की जानकारी के बाद ही अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों की जान में जान आई।
सोमवार को ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र में अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी संचालकों पर कार्रवाई करायी गई है। अपंजीकृत नोडल अधिकारी ने टीम सहित पहुंचकर चार अपंजीकृत क्लीनिक और एक पैथोलॉजी सील की है। दो अपंजीकृतों को नोटिस देने की कार्रवाई की है। अपंजीकृतों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।--डा. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमओ, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।