बीपीएस स्कूल में मनाया गया श्रम सम्मान समारोह
Etah News - अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर बीपीएस पब्लिक स्कूल में एक श्रम सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अशोक यादव और डॉ. अंकुर यादव ने श्रमिकों के योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। जिम थॉमस ने...

अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर बीपीएस पब्लिक स्कूल में श्रम सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में बीपीएस समूह के अध्यक्ष डॉ. अशोक यादव, प्रबंध निदेशक डॉ. अंकुर यादव ने श्रमिकों को उनके अथक प्रयासों और संस्था एवं बच्चो के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया। बीपीएस समूह ने अपने सभी श्रमिकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया। डॉ. अशोक यादव ने कहा कि श्रमिकों के बिना हमारे संस्थान सफल नहीं हो सकते। जिम थॉमस ने श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह में बीपीएस पब्लिक स्कूल प्राचार्य जिम थॉमस के साथ बीपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सत्येन्द्र सिंह के साथ समस्त फैकल्टी एवं स्कूल के बच्चे भी उपस्थिति रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।