Masked Attacker Kills 12-Year-Old Boy in Alleged Orchard Dispute आलमपुर में खेत पर गए बालक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMasked Attacker Kills 12-Year-Old Boy in Alleged Orchard Dispute

आलमपुर में खेत पर गए बालक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या

Etah News - बुधवार सुबह तीन बालक खेत पर खेलते समय नकाबपोश युवक के हमले का शिकार हुए। युवक ने 12 वर्षीय अनुज को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 14 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
आलमपुर में खेत पर गए बालक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या

बुधवार की सुबह खेत पर गए तीन बालकों पर नकाबपोश युवक ने हमला कर दिया। युवक ने एक बालक को पकड़ कर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मृतक की मां की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना मिरहची के गांव आलमपुर निवासी अनुज (12) पुत्र सुनील अपने साथी अजीत और नितिन के साथ बुधवार सुबह खेत पर गए थे। यह लोग खेलते हुए सरकारी नलकूप पर बैठकर खेलने लगे। आरोप है कि इसी समय एक नकाबपोश युवक आया और बच्चों को पकड़ने लगा।

आरोपी के हाथ में चाकू था। ऐसे में यह बच्चे डरकर भागने लगे। अनुज आरोपी के हाथ लग गया गया। हत्यारोपी ने उसके सिर, आंख पर चाकुओं से हमला करता रहा। हत्यारोपी के चंगुल से भागकर पहुंचे बच्चों ने परिवार के लेागों को घटना के बारे में बताया कि अनुज को पकड़ लिया है और उस पर चाकुओं से हमला कर रहा है। जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुका था। अनुज का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। बालक की हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई। दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सीओ सदर संजय कुमार और एएएसपी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को ले जाने का प्रयास किया तो गांव के लोगों ने विरोध कर दिया। स्थानीय लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों का आरोप है कि आम का बाग है। आम तोड़ने को लेकर तो किसी ने बच्चे की हत्या नहीं कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा। मामले में मृतका की मां मिथलेश देवी ने अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बाग की रखवाली करने वाले लोगों पर भी शक, सभी भागे गांव में ही आम का बाग है। आम कोई तोड़े न इसे लेकर कुछ लोगों रखवाली करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बाग की रखवाली करने वाले लोग अपने पास नुकीली हथियार रखते हैं। चर्चा है कि बच्चें एकत्रित होकर आम तोड़ने गए हो। आम तोड़ने की मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया हो। दूसरी तरफ रंजिश में भी घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घरवालों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। मिरहची पुलिस रंजिश में भी हत्या की आशंका को लेकर जांच कर रही है। जांच में कुछ लोगों पर शक जताया गया है हालांकि पुलिस इसे लेकर अभी तक जांच का हिस्सा मानकर चलर ही है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक अनुज घर में इकलौता था। तीन बहनें और है। बालक की मौत के बाद परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिरहची पुलिस जल्द खुलासे के प्रयास में जुटी है। मौके पर पहुंचे स्पेशल टीमों ने भी जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।