गणित का पेपर वायरल करने पर स्कूल संचालक समेत दो गिरफ्तार
Etah News - जैथरा के चौधरी बीएल इंटर कॉलेज के संचालक संजय कुमार और दो अन्य को पुलिस ने परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीन अन्य आरोपी फरार हैं। स्कूल के बच्चों के अच्छे नंबर लाने के...

जैथरा के चौधरी बीएल इंटर कॉलेज नगला रेवती के स्कूल संचालक सहित दो लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि तीन अन्य लोग फरार हैं। पुलिस की टीमें इन आरोपियों की तलाश कर रही है। परीक्षा के दौरान पेपर का फोटो खींचकर इन लोगों ने ग्रुप पर वायरल कर दिया था। इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना जैथरा पुलिस ने स्कूल संचालक संजय कुमार पुत्र भजनलाल निवासी नगला गजपति, हिमांशू राठौर पुत्र राजेन्द्र सिहं निवासी मोहल्ला लुहारी दरवाजा थाना अलीगंज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विद्यालय प्रबन्धक संजय यादव, केन्द्र व्यवस्थापक अन्जू यादव, कम्प्यूटर आपरेटर हिमांशू राठौर, परीक्षा सहायक की ओर से योजना तैयार की गई थी। इसमें प्रयास था कि जो बच्चे इनके परीक्षा दे रहे हैं उन्हें अच्छे नंबर से पास हो जाएं। प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर अपने नंबर पर भेजना चाहते थे। इससे स्कूल के बच्चे अच्छे नंबर से पास जाए। यह पेपर गलती से विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर चला गया। जानकारी मिलने पर ग्रुप के एडमिन ने इस डिलीट किया था। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई थी। एक मार्च को स्टेटिक मजिस्ट्रेट डा. बृजेश कुमार यादव इस मामले की रिपोर्ट केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ दर्ज कराई थी। इस मामले से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही हैं। आरोपी हाथ नहीं लग सके है।
स्कूल संचालक के फोन से वायरल हुआ था पेपर
थाना जैथरा में जब मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी समय से यह बात उठने लगी थी कि जिस फोन से फोटो खींचा गया था वह केंद्र व्यवस्थापक का नहीं था। पुलिस की जांच में यह पुष्टि हो गई कि पेपर लीक करने के लिए स्कूल संचालक के फोन का ही प्रयोग किया गया था। पेपर पर वायरल करने की योजना थी। गलती से यह पेपर दूसरे ग्रुप पर चला गया।
टॉपटेन में शामिल थे इस विद्यालय के बच्चे
बीएल आवासीय इंटर कॉलेज के बच्चे वर्ष 2024 के यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में टॉपटेन में शामिल थे। यह पोल खुलने के बाद टॉप करने वाले बच्चों पर भी सवाल उठ रहे है। कहीं पिछली वर्ष की परीक्षाओं में भी यहीं खेल ना हुआ हो। इस वर्ष यह काम हुआ तो पहले भी होने की संभावना है। यह चर्चा होती रही कि इससे बच्चों का भविष्य दांव पर लग सकता है।
बचाने का ले लिया था ठेका
एटा। जैथरा में पिछले दो दिन से तरह-तरह की चर्चाए होती रही। आरोपियों को बचाने के लिए कुछ लोगों ने सौदा कर लिया। इसके बाद भी जब स्कूल संचालक जेल गया तो यह भंडा फूट गया। ठेका लेने वाले बचा नहीं पाए। सूत्र बताते है कि जैथरा की एक चाय की दुकान पर फिर मामला शांत कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।