इटावा में हाईवे पर कार खंभे से टकराई, चार लोग घायल
Etawah-auraiya News - आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर खेड़ा धौलपुर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें 65 वर्षीय बदन चौधरी, 79 वर्षीय उमाराम, 14 वर्षीय हर्ष...

आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह खेड़ा धौलपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। कार सवार बिहार के सीवान से राजस्थान के भरतपुर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायल 65 वर्षीय बदन चौधरी पुत्र रघुराज, 79 वर्षीय उमाराम, 14 वर्षीय हर्ष प्रताप सिंह पुत्र विनोद व विनोद कुमार पुत्र उमाराम को सीएचसी भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।