Four Thieves Arrested After Encounter in Friends Colony Police Recover Stolen Goods and Weapons इटावा में पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFour Thieves Arrested After Encounter in Friends Colony Police Recover Stolen Goods and Weapons

इटावा में पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

Etawah-auraiya News - फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने चार शातिर चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल, चोरी का सामान और नकदी बरामद की। चोरों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 11 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

बंद मकानों की रेकी करके चोरी कर ऑटो में सामान लाद ले जाने वाले चार शातिर बदमाशों को फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम ने मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इनके पास से पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की लाइसेंसी पिस्टल, चोरी का सामान और नकदी बरामद की है। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अमित मिश्रा को रविवार रात सूचना मिली कि लोकासई नहर पटरी के किनारे जामुन के बाग में ऑटो सवार शातिर बदमाश चोरी की साजिश रच रहे हैं। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसओजी व सर्विलांस को दी।

इसके बाद तीनों टीमे में मौके पर पहुंची जहां बदमाशों को घेर लिया। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया चोरों ने पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिसकी गोली थाना प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शहर कोतवाली के कहारन पुल कुंज फाटक के पास रहने वाले रोहित उर्फ बंटी कश्यप के दाहिने पैर में गोली लगी। गोली लगने से रोहित वहीं गिर पड़ा, पुलिस ने रोहित के साथ कोतवाली के करनपुरा निवासी दीपक शंखवार व इकदिल के मुरैथा निवासी राम नरेश उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे व एक पिस्टल बरामद करके घायल रोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मिले दो ऑटो से 09 कारतूस 315 बोर, 15 कारतूस 32 बोर, एक डीवीआर, एक वाईफाई राउटर, दो सोने की जंजीर, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल व 87 हजार 320 रुपये बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कोतवाली के नखासा मोहल्ले में रहने वाला सुनील यादव पिस्टल बेचनी थी। वह पिस्टल के बदले रुपये और कारतूस देता। कारतूस बेचने वालों के नाम पुलिस को मिले एसएसपी ने बताया तीनों को आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपी सुनील के पहुंचने के इंतजार में वहीं छुप गई थी। जैसे ही सुनील वहां पहुंचा तो उसे पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से दो तमंचे, 79 कारतूस 32 बोर, 30 कारतूस 30 बोर और तीन 315 के कारतूस बरामद हुए। बड़ी मात्रा में कारतूस मिलने पर सुनील ने पुलिस पूछताछ में कई लोगों के नाम बताए हैं। इसकी जांच शुरू हो गई है, जल्द ही कारतूस बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। एसएसपी बताया कि आरोपी रामनरेश उर्फ कल्लू पर 20, रोहित उर्फ बंटी कश्यप पर 10, दीपक संखवार पर आठ और सुनील यादव पर दो मुकदमे दर्ज हैं। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम देकर पुरुस्कृत किया है। सात जगह चोरी की वारदात अंजाम देने की बात कबूली आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ऑटो से बंद मकानों की रेकी करते हैं। ऑटो में सिलेंडर लेकर घूमते हैं, बंद घर में सिलेंडर की डिलीवरी देने के बहाने पड़ोसियों से जानकारी कर लेते हैं। उसके बाद वारदात को अंजाम देते है। पकड़े जाने के डर से तमंचा रखकर चलते हैं। दो दिसंबर 2024 को मटर मिल के पास हाईवे किनारे बंद मकान में, इसके बाद उन्होंने सात फरवरी को सुल्तानपुर कला में बंद मकान में चोरी की थी। जिसमें सोने की टिकिया व रुपये मिले थे। सोने की टिकिया कम दाम में राहगीर को बेच दी थी, जिसमें 22 हजार रुपये बचे। दो मार्च को गीतापुरम कॉलोनी में जेवर व रुपये चोरी किए थे। 16 मार्च को जुगरामऊ चौराहे के पास सीआरपीएफ जवान के बंद घर के ताले तोड़कर लाइसेंसी पिस्टल और जेवर व नकदी चोरी की थी। इसके अलावा दो अप्रैल, 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। बादमाश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।