Fraudulent Agents Withdraw 1 91 Lakhs from Farmer s Account in Unnao इटावा में धोखाधड़ी कर चेक से निकाले एक लाख 91 हजार, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFraudulent Agents Withdraw 1 91 Lakhs from Farmer s Account in Unnao

इटावा में धोखाधड़ी कर चेक से निकाले एक लाख 91 हजार

Etawah-auraiya News - चौबिया थाना क्षेत्र के शिवराम सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि 19 दिसंबर 2024 को उन्नाव के दो लोगों ने उन्हें धोखा देकर 1 लाख 91 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने खुद को कंपनी का एजेंट बताकर उनसे एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 17 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में धोखाधड़ी कर चेक से निकाले एक लाख 91 हजार

चौबिया थाना क्षेत्र के मसनाई के रहने वाले शिवराम सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 19 दिसंबर 2024 को उन्नाव के रहने वाले दो नामजद लोग घर पर आए थे। उन्होंने अपने आपको एक कंपनी का एजेंट बताया था। उसके खेत में 25 हजार रुपये महीना किराए पर दुकान के लिए जगह मांगी थी। एक हजार रुपये का चेक लेकर एक फार्म भरवाया था। उसी चेक से दोनों ने एक लाख 91 हजार रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए। दो दिन बाद मोबाइल पर स्टेटमेंट चेक करने पर जानकारी हुई। थाना प्रभारी विपिन मलिक ने बताया शिवराम की तहरीर पर उन्नाव मौरावा थाना के नरीचक गांव के संदीप प्रताप सिंह और थाना बीघापुर के अकराबाद गांव निवासी विवेक सिंह के खिलाफ धोखाधाड़ी से रुपये निकालने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।