Infection Control Campaign Launch in Bakewar Focus on Awareness and Cleanliness इटावा में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर की बैठक, सहयोग को लेकर दिये निर्देश, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsInfection Control Campaign Launch in Bakewar Focus on Awareness and Cleanliness

इटावा में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर की बैठक, सहयोग को लेकर दिये निर्देश

Etawah-auraiya News - बकेवर नगर पंचायत कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की तैयारी के लिए बैठक हुई। 1 से 30 अप्रैल तक अभियान चलाया जाएगा। सभी सभासदों और सफाई नायकों से आग्रह किया गया कि वे जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 30 March 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर की बैठक, सहयोग को लेकर दिये निर्देश

संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की तैयारी को लेकर शनिवार को बकेवर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक में अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने बताया कि एक से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी सभासद एवं सफाई नायक नागरिकों को दिमागी बुखार से बचने एवं संचारी रोगों से अवगत कराते हुए अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और वार्ड स्तर पर साफ-सफाई, एनटी लार्वा का छिड़काव, झाड़ नाली की साफ-सफाई, जागरूकता कर नगर को स्वच्छ रखकर बीमारी न पनपने देने एवं सुरक्षित रहने के लिए प्रचार-प्रसार पर बल दिया। चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने सभी को आश्वासन दिलाया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में दस्तक अभियान में नगर पंचायत बकेवर एक मिसाल कायम करेगा और अपने नगर पंचायत क्षेत्र में दिमागी बुखार को पनपने नहीं देगा। इस दौरान लिपिक स्वीकृत शरण, अनूप, बबलू त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, रोहित कुमार, महेन्द्र सिंह, अमर सिंह, तारावती मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।