फेल होने पर लापता हुए छात्र का सुराग नहीं
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता बकेवर में तीन दिन पहले बीटीसी में फेल होने पर छात्र बिना

इटावा। संवाददाता बकेवर में तीन दिन पहले बीटीसी में फेल होने पर छात्र बिना बताए घर से निकलकर लापता हो गया। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला जिस पर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
बकेवर थाना में नगर लखना के पचपेडा मुहाल के हर्ष यादव ने बताया कि उसका 23 बर्षीय छोटा भाई शुभम यादव नौ नवंबर को दिन में पूर्वाह्न 11 बजे घर से बिना बताए चला गया। जब देर शाम तक घर नहीं आया तो पास पड़ोस मोहल्ले व रिश्तेदारी में उसका पता किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके तलाश शुरू की। बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि लापता शुभम का नौ नवंबर को बीटीसी का परिणाम निकला था जिसमे वह फेल हो गया था। इसके चलते वह घर पर मोबाइल फोन छोड़कर गायब हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।