इटावा में थाने में हरियाली कों लेकर किया पौधरोपण
Etawah-auraiya News - नवयुग यूथ क्लब के अध्यक्ष तनु और उनके साथियों ने थाने में पौधरोपण किया। उन्होंने महसूस किया कि वहां हरियाली की कमी है। पौधे न केवल ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि उम्मीद और जीवन का संदेश भी देते हैं। उनका...

नवयुग यूथ क्लब के अध्यक्ष तनु और उनके साथियों ने थाने में पौधरोपण किया। युधिष्ठिर, प्रियांशी तिवारी, सौरभ गुप्ता, अंकित कुमार, चंद्रभान, विकास अवस्थी, रवि, सुहानी सिंह, विजय निषाद ने थाने में खाली ज़मीन और पेड़ों की कमी को महसूस किया। यहां हरियाली की थोड़ी-सी भी झलक नहीं थी। जहां तनाव और तकलीफें आती हैं, वहां हरियाली और जीवन का संदेश भी होना चाहिए। पेड़ केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, वो उम्मीद भी देते हैं। वो एक संदेश हैं कि हर सख़्त माहौल को भी नर्म किया जा सकता है। यह एक सोच थी कि थाना केवल न्याय का स्थान न होकर जीवनदायिनी हरियाली का भी केंद्र बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।