रुपयों की खातिर महिला को मार डाला
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद में एक महिला को रुपये के विवाद में ससुराल वालों ने हत्या कर दी। पिता ने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों ने शादी के बाद से उसकी बेटी को प्रताड़ित किया और 50 हजार रुपये की मांग की। जब वह रुपये...

शमसाबाद, संवाददाता। रुपयों की खातिर महिला को मौत के घाट उतारने वाले ससुरालीजन घर से भाग गए। मायके वालों ने सुसुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। एटा जिले के अलीगंज कोतवाली के कुदैशा गांव निवासी राजवीर मिश्रा ने बेटी अनू उर्फ सोनी की शादी करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व नगला नान गांव के निवासी गोविंद के साथ की थी। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। बताया कि कारोबार करने के लिए 50 हजार रुपये देने का दबाव बनाया गया। इस पर उसे काम करने के लिए दिए गए लेकिन दामाद गोविंद ने कोई काम नहीं किया। उसने रुपये खर्चकर लिए। अभी तीन दिन पहले फिर रुपये मांगे। इसको देने में असमर्थता व्यक्त की तब गोविंद और उसके परिजनों ने धमकी दी थी कि रुपये नही मिले तो पुत्री को मार डालेंगे और दूसरी शादी कर लेंगे। पिता ने बताया कि शनिवार की शाम 7:30 बजे सूचना मिली कि मेरी बेटी अनू को दामाद गोविंद, ससुर राकेश, चचिया ससुर श्याममनोहर ने मिलकर मार डाला है। जब मै बेटी के घर अपने परिजनों को साथ लेकर पहुंचा तो बेटी का शव जमीन पर रखा मिला। हमें पूरा भरोसा है कि रुपये न देने की वजह से पुत्री को मार डाला गया। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की चर्चा रही कि महिला ने फांसी लगाई है। चिलसरा चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिली थी इस पर मौके पर जाकर जांच की गई। ससुरालीजन मौके पर नहीं थे। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इससे मौत का कारण साफ होगा। इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।