Ghaziabad 3 policemen suspended including Chowki in-charge for assaulting BJP leader गाजियाबाद में BJP नेता से मारपीट के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad 3 policemen suspended including Chowki in-charge for assaulting BJP leader

गाजियाबाद में BJP नेता से मारपीट के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड

गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में भाजपा के महानगर मंत्री से मारपीट के आरोप में सिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में BJP नेता से मारपीट के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड

गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में भाजपा के महानगर मंत्री से मारपीट के आरोप में सिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, जिस स्कूल संचालिका की पैरवी करने महानगर मंत्री थाने गए थे, उसकी मेड की शिकायत पर छेड़छाड़ और एससी-एसटी ऐक्ट का केस दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाईट्स सोसाइटी में संचालित स्कूल को लेकर शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था। पुलिस स्कूल संचालिका के बेटे को थाने ले आई थी। दोनों पक्षों की दो महिलाएं भी नंदग्राम थाने पहुंच गई थीं। आरोप है कि थाने के गेट पर दोनों महिलाओं ने मारपीट करते हुए एक-दूसरे बाल पकड़कर खींचे। इस पर पुलिस ने मामला शांत करने के लिए दोनों पक्षों की तरफ से आए लोगों को हवालात में डाल दिया था।

ये भी पढ़ें:महिलाओं की कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में BJP पार्षद पर FIR

भाजपा के महानगर मंत्री धीरज शर्मा स्कूल संचालिका की तरफ से पैरवी करने पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें भी हवालात में डाल दिया था। हालांकि, पता लगने पर पुलिस ने धीरज शर्मा समेत सभी लोगों को हवालात से बाहर निकाल दिया। इसके बाद धीरज शर्मा ने सिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज लेखराज और पांच-छह पुलिसकर्मियों पर डंडे से पीटने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

इसका पता लगने पर शहर विधायक संजीव शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप चौहान कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए और घटना पर रोष जताते हुए पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। डेढ़ घंटा गहमाहमी के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिला। इससे पहले धीरज शर्मा ने वैशाली में पीएम के मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के सामने भी इस मामले को उठाया। दोनों ने आश्वासन दिया कि त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

यदि पुलिस ने देरी की तो मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर सिहानी चुंगी चौकी प्रभारी लेखराज, हेड कॉन्स्टेबल रवेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल सगीर को सस्पेंड कर दिया गया।

स्कूल संचालिका की मेड ने दूसरे पक्ष पर केस दर्ज कराया : स्कूल संचालिका की मेड ने शनिवार को नंदग्राम थाने में शिकायत दी कि वह 26 अप्रैल की शाम को स्कूल में साफ-सफाई कर रही थी। उसी समय दो बाउंसर आए और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें एओए के पदाधिकारियों ने भेजा है। स्कूल संचालिका को बोल देना कि रात में एओए ऑफिस में आकर मिले। वह बाउंसरों की शिकायत करने एओए दफ्तर गई तो वहां सोसाइटी का ही निखिल शर्मा मिल गया। उसने उसका दुपट्टा खींचा और जातिसूचक शब्द कहे। मेड का कहना है कि पहले स्कूल निखिल शर्मा के घर में ही चलता था और वह तभी से स्कूल में मेड का काम करती आ रही है। आरोप है कि दोनों पिता-पुत्र पहले भी उसके साथ छेड़छाड़ करते थे, लेकिन उन्होंने डर के चलते शिकायत नहीं की। मेड ने नंदग्राम थाने में निखिल शर्मा, उसके पिता नितिन शर्मा ओर दो अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डॉक्टर,स्टाफ के साथ अभद्रता करने का आरोप

पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाने वाले धीरज शर्मा ने अपना मेडिकल कराने की मांग की तो पुलिस शनिवार रात 11:40 बजे उन्हें जिला एमएमजी अस्पताल लेकर गई। आरोप है कि वहां धीरज शर्मा और उनके 15-20 साथियों ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और स्टाफ के साथ अभद्रता की।

ईएमओ ने पुलिस से शिकायत की

ईएमओ डॉ. ब्रजेश शेखर ने नगर कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि धीरज शर्मा और उनके साथियों ने गाली-गलौज की और राजनीतिक रसूख दिखाते हुए मेडिकल रिपोर्ट से शराब के सेवन की बात हटाने और अतिरिक्त चोट दिखाने का दबाव डाला। आरोपियों ने कमरे में घुसकर मोबाइल से वीडियो बनाते हुए मारने-पीटने की धमकी दी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आगामी की जाएगी।

मयंक गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा, ''भाजपा के महानगर मंत्री और एक कॉलेज में प्रोफेसर धीरज शर्मा एक पक्ष की बात रखने थाने गए थे। पुलिस ने उनकी बात सुने बगैर अभद्रता की। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर इसका विरोध किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हमारी शिकायत पर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।''