फंदे पर लटके पोकलैंड ऑपरेटर को पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बचाया
Hamirpur News - हमीरपुर में 30 वर्षीय विनोद ने पत्नी के द्वारा खाना देने में देरी के कारण आत्महत्या का प्रयास किया। उसने कमरे में खुद को बंद करके फांसी लगाई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती...
हमीरपुर, संवाददाता। पत्नी के खाना देने में देरी होने से हुए विवाद के बाद एक युवक ने खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटके युवक को आनन-फानन में नीचे उतार लिया। फंदे से गला कसने की वजह से युवक की नाक से ब्लीडिंग हो रही थी। फिलहाल देर रात उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दरवाजा तोड़ने और युवक को फंदे से नीचे उतारने का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।
मामला सदर कोतवाली के कुछेछा वार्ड का है। यहां के निवासी 30 वर्षीय विनोद पुत्र रामप्रकाश पेशे से पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर है। विनोद का कल शाम को पत्नी से खाना देने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि विनोद ने खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगाने की तैयारी कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल कुछेछा चौकी में तैनात उपनिरीक्षक सुरेंद्र पाल को दी। जिसके बाद वह सिपाही आशीष कुमार और राहुल राठौर के साथ मौके पर पहुंच गए। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और विनोद किसी किस्म का कोई जवाब नहीं दे रहा था। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने कुदाल से दरवाजे को तोड़ा और एक बच्चे का हाथ डलवाकर अंदर से लगे हैंडल को खुलवाकर कमरे में प्रवेश किया। विनोद फंदे में लटका था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया। गला कसने की वजह से उसकी नाक से ब्लीडिंग हो रही थी और वह बेहोशी हालत में था। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।