शहर में 40 लाख की लागत से तिराहों चौराहों पर लगेंगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम को मजबूत करने का निर्णय लिया है। लगभग 40 लाख की लागत से शहर के तिराहों और चौराहों पर सायरन लगाए जाएंगे,...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए शहर में अब पब्लिक एड्रेस सिस्टम को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में इनका प्रयोग किया जायेगा। लगभग 40 लाख की लागत से तिराहों चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे। शहर में किसी आपात स्थिति को लेकर अभी तक शहर में ऐसी व्यवस्था नहीं है कि जिससे लोगों को एकसाथ एलर्ट किया जा सके। पहलगाम में पूर्व में हुये आतंकी हमले का बदला लेने को भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बढ़ गई है।
शहर में प्रशासन मॉकड्रिल आदि के जरिए लोगों को आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरूक कर रहा है। ऐसी स्थित में अब सामने िनकलकर आया कि शहर में आपात स्थिति को लेकर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे लोगों को एक साथ एलर्ट किया जा सके। इसलिए अब शहर के तिराहों चौराहों पर माइक्रोफोन, एम्प्लीफायर, लाउडस्पीकर और अन्य संबंधित उपकरणों से तैयार पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओ को आदेश जारी किए है कि शहर में तिराहों चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाए जाएं। ईओ विनोद कुमार ने बताया कि शहर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे। लगभग 40 लाख की लागत से शहर के तिराहों और चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाने को लेकर जल्द टेंडर किया जाएगा। हाईटेक क्वालिटी के पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लगवाने को स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं। 50 स्थानों पर लगाए जाएंगे सायरन फर्रुखाबाद। शहर में जो पब्लिक एड्रेस सिस्टम यानी सायरन लगाए जाएंगे उसको लेकर प्वाइंट तय किए जा चुके है। बताया जा रहा है कि अभी 50 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर इनको संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम एक ऐसा उपकरण है जो ध्वनि को बढ़ाता है और एक बड़े इलाके तक ध्वनि पहुंचता है। फर्रुखाबाद । शहर में अभी कोई भी इमरजेंसी सूचना प्रसारित करने के लिए प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब शहर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने जा रहे है। इसके माध्यम से लोगों तक सूचनाएं आसानी से पहुंचाई जा सकेंगी। शहर में लगने वाले पब्लिक एड्रेस सिस्टम एम्प्लीफायर, माइक्रोफोन और लाउडस्पीकर युक्त होंगे। इसके अलावा अन्य उपकरणों से पब्लिक एड्रेस सिस्टम युक्त होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।