झांसा देकर किसान से ठग लिये 9 लाख 52 हजार
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। सायबर ठगों का नेटवर्क फैलता ही जा रहा है।अब एक किसान

फर्रुखाबाद, संवाददाता। सायबर ठगों का नेटवर्क फैलता ही जा रहा है।अब एक किसान को झांसा देकर 9 लाख52 हजार से अधिक रुपये ठग लिये गये। किसान को जब इसका अहसास हुआ तो उसने सायबर थाने में शिकायत की। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजेपुर थाने के चाचूपुर गांव निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक एप से पिछले कई दिनों से मैसेज के माध्यम से आनलाइन टास्क पूरा करने और घर बैठे आनलाइन जाब करके पैसा कमाने के आफर आ रहे थे जिस पर मेरी ओर से 15 मार्च को चेट की गयी जिसमें मीननाक्षी की ओर से बताया गया कि वह लोग एक कंपनी के लिए काम करते हैं।
इसमें फीडबैक देना हैऔर उसके बदले में मुझे कमीशन मिलेगा। इसके बाद मैने द्वारा उनके द्वारा बतायी गयी साइट पर रजिस्टे्रशन कर लिया। रजिस्ट्रेशन के पचात उनके द्वारा बतायी गयी साइट पर फीडबैक दिया तो मुझे पहले तीन दिनों में मेरे बंैक खाते में अलग अलग 3800 रुपये प्राप्त हो गये जिस पर मुझे विश्वास हो गया कि यह कंपनी सही है। इसके बाद मीनाक्षी ने विश्वास में लेकर धोखे से कंपनी द्वारा संचालित स्पेशल ईवेंट में आफर का प्रलोभन देकर 50 हजार रुपया खाते में आनलाइन जमा कराये और साइट पर टास्क पूरा करने के लिए कहा जिसको पूरा करने के बाद मेरे द्वारा जमा किए गए पैसे पर माइनस 97333.29 रुपये प्रदर्शित होने लगे।इस पर मैने मीनाक्षी से चेट से पूछा तो उन्होंने बताया कि इसे हटवाने के लिए और धनराशि जमा करनी होगी तभी खाते का बैलेंस प्लस में होगा तभी पूरा पैसा निकाल सकेंगे। उनकी बातों में आकर खातों में बताया गया पैसा आनलाइन जमा कर दिया।पैसा जमा करने के बाद मेरी साइट का खाता प्लस में दिखने लगा। जब मैने अपने बैंक खाते से पैसा निकालने की कोशिश की तो कोई भी रुपया आहरित नहीं हो सका। इसके बाद फिर उन लोगों से संपर्क किया तो उन लोगों ने और टास्क पूरा करने के लिए कहा। इस तरह से उसके साथ साइबर ठगी की गयी है। पुलिस ने इसमें एफआईआर दर्ज कर ली है। 9 लाख 52 हजार 334 रुपया जो उसके ठगे गये हैं उसको वापस कराने का पुलिस प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।