गर्मी में बिजली कटौती को लेकर बिफरे
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने बिजली आपूर्ति, अमृत सरोवर योजना में घोटाला, सफाई व्यवस्था और लाउडस्पीकरों के ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेताओं ने 20 घंटे के बिजली रोस्टर के बावजूद...

कायमगंज। संवाददाता अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को तहसील पहुंचा पदाधिकारियों ने कहा नगर में बिजली आपूर्ति की अनियमितता, अमृत सरोवर योजना में घोटाला, सफाई व्यवस्था की बदहाली और लाउडस्पीकरों के ध्वनि प्रदूषण जैसे मुद्दों पर कड़ा विरोध जताया। महासभा के नेताओं ने कहा कि नगर में घोषित 20 घंटे के रोस्टर के बावजूद केवल 13-14 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है। भीषण गर्मी में यह कटौती जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रही है। इसके अलावा, तहसील क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर योजना के तहत रुपये तो निकाले गए, लेकिन तालाबों पर कोई काम नहीं हुआ।
आरोप लगाया कि इस योजना में सरकारी धन का गबन हुआ है। उन्होंने संबंधित विभाग से जांच कराकर दोषी प्रधान, सचिव और ब्लॉक कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। महासभा के नेताओं ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नगर की नालियां गंदगी से भरी हैं और फॉगिंग मशीनें निष्क्रिय पड़ी हैं। नगर में लगे पेयजल के कई फ्रीजर खराब हैं, जिससे राहगीरों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। महासभा के नेताओं ने आरोप लगाया कि कोर्ट और सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद नगर और जिले की मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग हो रहा है, जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश बाथम, अनूप चौबे, लखन कौशल, पप्पू गुप्ता, दिलीप कौशल, शिवमंगल कौशल, रिंकू, सानू, जय सक्सेना आदि मौजूद रहे। महासभा के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।