थाने के पास लग रहा जाम पुलिस का पता नहीं
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के कादरीगेट थाने के पास जाम से लोग परेशान हैं। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण जाम लग जाता है। पुलिस की लापरवाही से हर शाम जाम की स्थिति बनती है। होमगार्ड के जवान ने जाम को खुलवाने में...

फर्रुखाबाद । कादरीगेट थाने के नजदीक जाम से लोग काफी परेशान हुये । जाम में फंस कर रुकरुक कर वाहन चले। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान ने जाम खुलवाया। कादरीगेट तिराहे पर लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ई-रिक्शा चालक पूरे चौराहे पर सवारी बैठाने के चक्कर में ई-रिक्शा दौड़ाते रहते हैं या खड़ा कर देते हैं। इससे जाम लग जाता है। शनिवार शाम को शहर को जाने वाले मार्ग पर लम्बा जाम लग गया काफी देर बाद पुलिस ने जाकर जाम खुलवाया । पुलिस की लापरवाही के चलते प्रतिदिन यहां जाम लगता है।
शाम को प्रतिदिन जाम में फंस कर लोगों को परेशान होना पड़ता है। थाना नजदीक होने के बाद भी पुलिस ध्यान नहीं दे रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।