बीमार ग्रामीण की मौत , आरोप पर जांच
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज, संवाददाता। बीमार ग्रामीण की मौत हो गयी। पत्नी ने आरोप लगाकर पुलिस को

नवाबगंज, संवाददाता। बीमार ग्रामीण की मौत हो गयी। पत्नी ने आरोप लगाकर पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नगला मनी गांव निवासी अशोक काफी समय से बीमार थे। मंगलवार की दोपहर 12 बजे के करीब उनकी मौत हो गयी। भतीजे मोहित ने नवाबगंज थाना पुलिस को जानकारी दी। बताया कि उनके चाचा अशोक क ाफी समय से बीमार थे। उनका आपरेशन भी हुआ था। अब उनकी मौत हो गयी। वहीं ग्रामीण की पत्नी ने एक व्यक्ति पर मौत को लेकर आरोप लगा दिया। इसको लेकर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जो आरोप लगाये गये हैं उसमें जांच की जाएगी। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। ग्रामीण के छोटे बच्चों को परिवार के लोग ढांढस बंधा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।