शौंचालय में कब्जे संग हटेगा तहसील का अतिक्रमण
Fatehpur News - शौंचालय में कब्जे संग हटेगा तहसील का अतिक्रमणशौंचालय में कब्जे संग हटेगा तहसील का अतिक्रमणशौंचालय में कब्जे संग हटेगा तहसील का अतिक्रमणशौंचालय में कब्

फतेहपुर। जीटी रोड स्थित पुरानी तहसील (रजिस्टार कार्यालय) में व्याप्त समस्याओं से अधिवक्ताओं के साथ ही बैनामा लेखकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि यहां पर बने शौंचालय में किए जाने वाले कब्जे के साथ होने वाले अतिक्रमण के कारण समस्याएं कम होने का नाम नहीं लेती। लेकिन बीते दिनों एडीएम वित्त अविनाश त्रिपाठी ने शौंचालय से कब्जा हटवाए जाने के साथ ही जर्जर भवनों की मरम्मत संग अतिक्रमण हटवाए जाने का खाका खींचना शुरू कर दिया। जिसका श्रेय अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों द्वारा आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान को दिया जा रहा है। ‘हिन्दुस्तान द्वारा ‘बोले फतेहपुर की चल रही मुहिम के तहत 15 फरवरी के अंक में ‘कलेजा छील देती हैं तहसील की तकलीफें नामक शीर्षक के साथ अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों को अतिक्रमण व शौंचालय में होने वाले कब्जे के साथ ही छत का प्लास्टर चिटकने के कारण होने वाली परेशानियों को प्रकाशित किया गया था। ‘हिन्दुस्तान से होने वाले इस विशेष संवाद के दौरान अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों ने बताया कि रास्ते में खड़े होने वाले वाहनों से होने वाली समस्याओं के साथ ही शौंचालय में किए जाने कब्जे के कारण दीवार का सहारा लेने व भवन के जर्जर हो जाने के कारण होने वाली परेशानियां बयां की थी।
इसके अलावा बारिश में होने वाले जलभराव के साथ ही छत का प्लास्टर गिरने से हादसों की आशंकाएं जताई गई थी। इसके साथ ही अन्य परेशानियों को गिनाते हुए समस्याओं से निदान करवाए जाने की मांग की थी। अधिवक्ताओं के साथ ही बैनामा लेखकों को होने वाली विभिन्न समस्याओ को प्रमुखता के साथ 15 फरवरी के अंक में प्रकाशित किए जाने के बाद एडीएम वित्त ने समस्याओं का समाधान कराए जाने के लिए रजिस्टार को पत्र लिखने के साथ ही एएसडीएम को सभी व्यवस्थाओं के दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।