Students of Composite School Bambulihapur Achieve Success in State Competitions and Exams छितिज पर चमके होनहारो को किया पुरस्कृत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsStudents of Composite School Bambulihapur Achieve Success in State Competitions and Exams

छितिज पर चमके होनहारो को किया पुरस्कृत

Fatehpur News - अमौली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बंबुरिहापुर के छात्रों ने प्रदेश स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता और नवोदय विद्यालय तथा अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में चयनित हुए। बीएसए भारतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 12 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
छितिज पर चमके होनहारो को किया पुरस्कृत

फतेहपुर, संवाददाता। अमौली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बम्बुरिहापुर के छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर बीएसए भारतीय त्रिपाठी और डाइट प्राचार्य संजय कुशवाहा ने छात्रों को सम्मानित कर हौसला अफजाई किया।

बता दे कि अमोली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बंबुरिहापुर के छात्रों ने प्रदेश स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता बनने के साथ नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा और अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भी चयनित हुए। साथ ही राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा और आश्रम पद्धति विद्यालय लखनऊ में प्रथम स्थान पर चयनित हुए। ऐसे विद्यालय की शिक्षा को देखते हुए कक्षा आठ की लक्ष्मी देवी, गुनगुन, श्रृष्टी नागर, कक्षा पांच की अंशिका, आकाश सिंह, को बीएसए भारती त्रिपाठी व डायट प्राचार्य संजय कुशवाहा ने माला पहनाकर स्मृति चिन्ह, डायरी,पेन , डिक्शनरी, चॉकलेट आदि भेंटकर हौसला बढ़ाया। इस मौके पर एबीएसए श्रवण कुमार पाल, मुख्यालय एबीएसए नरेंद्र सिंह ,देवमई एबीएसए प्रवीण शुक्ला, खजुहा एबीएसए पवन द्विवेदी ,डाइट वरिष्ठ प्रवक्ता विनय मिश्रा , एसआरजी राधेश्याम दीक्षित ,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता देवी तथा शिक्षक कुलदीप तिवारी के साथ ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।