महाकालेश्वर मंदिर का 1.41 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण
Firozabad News - पर्यटन विभाग ने मदनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भदान में महाकालेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है। शासन ने 1.41 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिसमें से 90 लाख रुपये की पहली किस्त जारी की...

पर्यटन विभाग द्वारा मदनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भदान स्थित महाकालेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। शासन ने 1.41 करोड़ रुपये की स्वीकृति करते हुए पहली किस्त के रूप में 90 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने बताया कि यह मंदिर दर्शन, पूजन और भ्रमण के लिए प्रमुख स्थल है। यहां विशेष रूप से सावन के प्रत्येक सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार आवश्यक है। पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर परिसर में 1.41 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीपरपज हॉल, शौचालय, प्रवेश द्वार, टूरिस्ट कियोस्क, बेंच आदि का निर्माण कराया जाएगा। विभाग ने पहली किस्त के रूप में 90 लाख रुपए की धनराशि जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि गांव उखरेंड और सींगमेई में पर्यटन विकास से जुड़ी दो योजनाओं के लिए 3.81 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।