Police Evicts Illegal Occupation in Shikohabad Court Order Enforced दो दिन में जगह खाली नहीं की तो चलेगा बुलडोजर, हड़कंप , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Evicts Illegal Occupation in Shikohabad Court Order Enforced

दो दिन में जगह खाली नहीं की तो चलेगा बुलडोजर, हड़कंप

Firozabad News - शिकोहाबाद में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गिहार कॉलोनी में अवैध कब्जा हटाने का काम शुरू किया। गिहार समुदाय की महिलाओं ने पुलिस से समय मांगा, जिसे दो दिन दिया गया। जमीन के मालिक ने न्यायालय में अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 17 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
दो दिन में जगह खाली नहीं की तो चलेगा बुलडोजर, हड़कंप

शिकोहाबाद में बुधवार की शाम न्यायालय के आदेश पर भारी पुलिस बल के साथ गिहार कॉलोनी में अवैध रूप से बसे गिहार समुदाय के अतिक्रमण को हटाने पहुँची। गिहार समुदाय की महिलाओं ने पुलिस को कुछ समय देने की मांग की। पुलिस ने दो दिन का समय दिया है। तहसील के सामने गिहार समुदाय के लोगों ने एक चंदेल परिवार की करीब ढाई बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अपने आवास बना लिए। पीड़ित परिवार ने सभी लोगों से जमीन को खाली करने के लिए कहा लेकिन जगह को खाली नहीं किया। उसके बाद जमीन के मालिक ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने उक्त जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए आदेश दिए।

जनवरी में भी पुलिस ने जगह खाली कराने का प्रयास किया था उस समय लोगों के अनुरोध को देखते हुए करीब एक माह का समय दिया था। बुधवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस फिर से कार्यवाही के लिए पंहुची और जमीन को खाली करने के लिए कहा। भारी पुलिस बल को देखकर गिहार समुदाय के लोगों में हड़कंप मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।