दुष्कर्म के आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ गैर जमानती वारंट
Firozabad News - शिकोहाबाद में एक पुलिसकर्मी पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे होटल में बुलाया और उसके...

शिकोहाबाद में नेशनल हाइवे के एक होटल के कमरे में युवती से एक पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म किया था। कोर्ट ने उक्त मामले में आरोपी युवक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई है। 17 जनवरी को जनपद इटावा के थाना उसराहार की एक युवती ने एसएसपी के आदेश पर थाना शिकोहाबाद में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का आरोप था कि पीड़िता की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से जुलाई 2024 में पंकज कुमार निवासी गांव बसई मोहम्मदपुर थाना बसई मोहम्मदपुर से हुई थी। फेसबुक के माध्यम से दोनों में प्रेम संबंध हो गए।
पीड़िता का आरोप था कि पुलिस विभाग में कानपुर नगर में तैनात पंकज ने 11 अगस्त 2024 को युवती को नेशनल हाइवे प्रतापपुर चौराहा के पास एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था। शादी का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों 29, 30 एवं 31 अगस्त तक होटल के रूम पर रुके रहे। जिसके बाद युवती ने उसे फोन किए तो आरोपी पुलिसकर्मी ने 19 दिसम्बर 2024 से फोन रिसीव करना बंद कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।