ट्रेन से कटकर युवक की मौत
Firozabad News - दक्षिण क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पहचान करने में कठिनाई के बाद, मृतक की पहचान प्रेम मसीह के रूप में हुई, जो 45 वर्ष के...

थाना दक्षिण क्षेत्र में सोमवार प्रातः एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। थाना दक्षिण के मोहल्ला नगला पचिया में सोमवार की प्रात लोगों ने रेलवे लाइन के सहारे एक युवक का शव पडा देखा। शव को देख मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। शव का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया।
काफी प्रयासों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस अज्ञात के रूप में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। शव अस्पताल पहुंचते ही मृतक की पहचान छोटे पुत्र प्रेम मसीह निवासी अस्पताल परिसर के रूप में हुई। उसके भाई कृष्ण गोपाल जो जिला अस्पताल परिसर में रहते हैं उन्होंने उसकी पहचान की। उसकी उम्र 45 वर्ष है। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।