flights will not fly during the day from Lucknow airport till August 15 यूपी के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब 15 अगस्त तक दिन में नहीं उड़ेंगे विमान, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़flights will not fly during the day from Lucknow airport till August 15

यूपी के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब 15 अगस्त तक दिन में नहीं उड़ेंगे विमान, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिन में रनवे बंद रखने की अवधि एक महीने और बढ़ गई है। पहले यह एक मार्च से 14 जुलाई तक थी। सीएम योगी के निर्देश पर एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे बंदी का समय तो सुबह-शाम एक-एक घंटे कम कर दिया लेकिन काम पूरे करने के लिए बंदी को एक महीने और बढ़ा दिया गया है।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, लखनऊMon, 17 March 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब 15 अगस्त तक दिन में नहीं उड़ेंगे विमान, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

लखनऊ एयरपोर्ट पर दिन में रनवे बंद रखने की अवधि एक महीने और बढ़ गई है। पहले यह एक मार्च से 14 जुलाई तक थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे बंदी का समय तो सुबह-शाम एक-एक घंटे कम कर दिया लेकिन काम पूरे करने के लिए बंदी की अवधि 15 अगस्त तक बढ़ा दी है। वैसे जुलाई से 15 अगस्त तक रनवे बंदी का समय और कम कर दिया गया है।

एयरपोर्ट रनवे को बंद रखकर रीकार्पेटिंग, लाइटें बदलने और एप्रन निर्माण जैसे जरूरी काम शुरू किए गए हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 14 जुलाई तक तो रनवे बंद रखने का समय दिन के 11 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। इसके बाद 15 जुलाई से 15 अगस्त तक यह अवधि सुबह 11 से दिन के 3 बजे तक कर दी गई है। यानी इस अवधि में चार घंटे ही रनवे बंद रहेगा। मौजूदा समय में एयरपोर्ट का रनवे सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रखकर रखरखाव के कार्य हो रहे हैं। वहीं, नोटम यानी रनवे बंदी के लिए नोटिस टू एयरमैन के बारे में फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने अधिकृत रूप से कुछ नहीं कहा है। स्टेक होल्डर्स को यह सूचना जरूर दे दी गई है।

ये भी पढ़ें:संभल में मस्जिद और 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, डीएम ने कहा-अवैध निर्माण…
ये भी पढ़ें:राम मंदिर में अब नहीं होगा कोई मुख्य पुजारी, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें:ताजमहल में मची अफरातफरी! अचानक आई ऐसी मुसीबत कि सैलानी जान बचाकर भागे

फ्लाइटों को दो घंटे ज्यादा वक्त 21 से मिलेगा

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रनवे बंदी का समय दो घंटे कम करने का निर्देश दिया था। सीएम के इस निर्देश पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। एयरपोर्ट प्रशासन ने दिन में 11 से शाम 5 बजे तक रनवे बंदी की नई फाइल डीजीसीए को भेजी जो मंजूर हो गई। नई समय सारिणी 21 मार्च से लागू होगी।