यूपी के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब 15 अगस्त तक दिन में नहीं उड़ेंगे विमान, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिन में रनवे बंद रखने की अवधि एक महीने और बढ़ गई है। पहले यह एक मार्च से 14 जुलाई तक थी। सीएम योगी के निर्देश पर एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे बंदी का समय तो सुबह-शाम एक-एक घंटे कम कर दिया लेकिन काम पूरे करने के लिए बंदी को एक महीने और बढ़ा दिया गया है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर दिन में रनवे बंद रखने की अवधि एक महीने और बढ़ गई है। पहले यह एक मार्च से 14 जुलाई तक थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे बंदी का समय तो सुबह-शाम एक-एक घंटे कम कर दिया लेकिन काम पूरे करने के लिए बंदी की अवधि 15 अगस्त तक बढ़ा दी है। वैसे जुलाई से 15 अगस्त तक रनवे बंदी का समय और कम कर दिया गया है।
एयरपोर्ट रनवे को बंद रखकर रीकार्पेटिंग, लाइटें बदलने और एप्रन निर्माण जैसे जरूरी काम शुरू किए गए हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 14 जुलाई तक तो रनवे बंद रखने का समय दिन के 11 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। इसके बाद 15 जुलाई से 15 अगस्त तक यह अवधि सुबह 11 से दिन के 3 बजे तक कर दी गई है। यानी इस अवधि में चार घंटे ही रनवे बंद रहेगा। मौजूदा समय में एयरपोर्ट का रनवे सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रखकर रखरखाव के कार्य हो रहे हैं। वहीं, नोटम यानी रनवे बंदी के लिए नोटिस टू एयरमैन के बारे में फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने अधिकृत रूप से कुछ नहीं कहा है। स्टेक होल्डर्स को यह सूचना जरूर दे दी गई है।
फ्लाइटों को दो घंटे ज्यादा वक्त 21 से मिलेगा
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रनवे बंदी का समय दो घंटे कम करने का निर्देश दिया था। सीएम के इस निर्देश पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। एयरपोर्ट प्रशासन ने दिन में 11 से शाम 5 बजे तक रनवे बंदी की नई फाइल डीजीसीए को भेजी जो मंजूर हो गई। नई समय सारिणी 21 मार्च से लागू होगी।