5 लाख की उधारी मांगना पड़ा भारी, दोस्त ने उद्यमी की गोली मारकर कर दी हत्या
मेरठ जिले के परतापुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 3 अप्रैल को लापता हुए उद्यमी इरफान की लाश 7 अप्रैल को महरौली रजवाहे से बरामद हुई। इरफान की हत्या के पीछे उसका पुराना दोस्त जावेद निकला, जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की।

यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां परतापुर में तीन अप्रैल को अगवा हुए उद्यमी इरफान की लाश सोमवार सुबह महरौली रजवाहे में बरामद हुई। इसके बाद परिजनों ने लेनदेन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए जावेद का नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने जावेद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। जावेद ने बताया कि इरफान उधार दी गई पांच लाख रुपये की रकम वापस मांग रहा था और इसी को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी और विवाद के दौरान ही जावेद ने लोहे की एंगल इरफान के सिर पर दे मारी और इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी।
भूड़बराल गांव निवासी इरफान की शताब्दीनगर उद्योगपुरम में बीआई कंडक्टर कॉपर वायर नाम से फैक्ट्री है। इरफान 3 अप्रैल 2025 को रात के समय लापता हो गए थे। उनके बेटे आमिर ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन पता करने का प्रयास किया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सोमवार सुबह परतापुर में ही महरौली रजवाहे में इरफान की गोली लगी और चाकू से गोदी हुई लाश बरामद हुई। इसके बाद परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद हंगामा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने पूछताछ और बाकी साक्ष्य के आधार पर इरफान के पुराने परिचित और दोस्त जावेद निवासी भूड़बराल को उठा लिया।
जावेद ने बताया कि उसकी परतापुर फ्लाईओवर के पास ही खराद-वैल्डिंग की दुकान है। इसी दुकान पर इरफान पिछले करीब 15 साल से डाई बनवाने के लिए आता था। पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि इरफान ने पांच लाख रुपये जावेद को उधार दिए थे। जावेद ने बताया कि तीन अप्रैल की रात को इरफान रकम वापस मांग रहा था। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया। जावेद ने बताया कि उसने लोहे की एंगल उठाकर इरफान के सिर पर दे मारी। इरफान लहूलुहान होकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
रोहित के साथ मिलकर ठिकाने लगाया
जावेद ने बताया कि उसकी दुकान के पास ही युसूफ निवासी भूड़बराल की दुकान है, जिस पर रोहित निवासी पुठरी थाना जानी काम करता है। रोहित से उसकी अच्छी दोस्ती है और घटना के समय वह भी दुकान पर था। जावेद ने बताया कि जब इरफान लहूलुहान होकर गिर गया तो उसे वैगनआर कार में डाल लिया और एक सुनसान जगह देखकर कार में ही गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद महरौली में रजवाहे में इरफान की लाश फेंक दी थी। दुकान पर खड़ी इरफान की स्कूटी को दिल्ली रोड पर सीएनजी स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा, लोहे की एंगल, वैगनआर कार, स्कूटी बरामद की है।
एक दिन तक साथ मिलकर कराता रहा तलाश
जावेद और इरफान में पुरानी दोस्ती थी। इरफान के लापता होने के बाद परिजन जावेद के पास भी पूछताछ के लिए आए थे। चार से पांच अप्रैल के बीच जावेद लगातार इरफान के परिजनों के साथ में तलाश में लगा रहा। सोमवार को जब इरफान की तलाश मिली तो परिजनों ने सबसे पहले जावेद पर ही शक जताया, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई।