Friendship on Instagram called on the pretext of meeting and raped in hotel, accused businessman arrested इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप, मुलाकात के बहाने से बुला कर होटल में किया रेप, आरोपी व्यापारी गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFriendship on Instagram called on the pretext of meeting and raped in hotel, accused businessman arrested

इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप, मुलाकात के बहाने से बुला कर होटल में किया रेप, आरोपी व्यापारी गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप पर दोस्ती हुई। इसके बाद मुलाकात के बहाने से होटल में जाकर रेप किया। आरोपी युवती को शादी झांसा देता रहा। इसके बाद इनकार कर दिया। पुलिस ने मऊ से आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप, मुलाकात के बहाने से बुला कर होटल में किया रेप, आरोपी व्यापारी गिरफ्तार

लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। इसके मुलाकात के बहाने से युवती को मिलाने के लिए बुलाया। होटल में ले जाकर रेप किया। इसके बाद शादी झांसा देता रहा। फिर यौन शोषण के बाद शादी को भी मना कर दिया है। पीड़िता ने कोलकाता के प्रगति मैदान थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटनास्थल लखनऊ पाए जाने पर विवेचना आलमबाग पुलिस को ट्रांसफर हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने मऊ से आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया।

कोलकाता निवासी युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए अगस्त 2024 में मऊ निवासी मो. फैसल से हुई थी। आरोपित रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाता है। कई बार बातचीत होने के बाद मो. फैसल ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा। फिर सात फरवरी 2025 को मुलाकात के लिए बुलाया। कोलकाता से पीड़िता लखनऊ आकर आलमबाग के गीतराज होटल में रुकी। जहां फैसल भी साथ में था। आरोपित ने युवती के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही।

ये भी पढ़ें:फोन पर चली लव स्टोरी, निकाह के बाद दुल्हन 32 साल बड़ी निकली

यौन शोषण के बाद शादी से किया इनकार

पीड़िता के मुताबिक यौन शोषण करने के बाद आरोपितों ने शादी करने से मना कर दिया। कई बार कॉल करने पर फोन भी नहीं उठाया। सात फरवरी 2025 को पीड़िता ने कोलकाता के प्रगति मैदान कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। शुरुआती जांच में घटनास्थल आलमबाग मिलने पर विवेचना ट्रांसफर हुई थी।

मऊ से दबोचा गया व्यापारी

इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि आरोपित मो. फैसल की तलाश के लिए टीम मऊ गई थी। बुधवार रात कोपागंज ठठेरी गली से आरोपित को गिरफ्तार किया गया। फैसल रिम गारमेंटस के नाम से दुकान चलाता है।