सेंट थॉमस स्कूल में मनाया गया रजत जयंती महोत्सव
Gangapar News - हंडिया/सैदाबाद। कस्बा स्थित सेंट थॉमस स्कूल में रजत जयंती महोत्सव का रंगारंग आयोजन विद्यालय की

कस्बा स्थित सेंट थॉमस स्कूल में रजत जयंती महोत्सव का रंगारंग आयोजन विद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया गया। विद्यालय प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यालय के छात्रों लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र पाण्डेय डीआईजी जीसीसीआरपीएफ अमेठी, विशिष्ट अतिथि डा वीके सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, अतिविशिष्ट अतिथि हाकिम लाल बिंद विधायक हण्डिया, सुनील कुमार सिंह एसीपी हण्डिया, विद्यालय के निदेशक वीके रेजी, प्रबन्धक टीना रेजी, प्रधानाचार्या अक्कम्मा बाबू जोसफ, अनंत प्रकाश पाण्डेय, बृज किशोर थानाध्यक्ष हण्डिया, डा रेखा सिंह, राजीव रत्न सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक वीके रेजी की तरफ से विद्यालय की स्थापना के 25वें वर्ष पर मनाए जा रहे रजत जयंती महामहोत्सव की सफलता के लिए विद्यालय परिवार की ओर से सभी सम्मानित आगंतुकों और विद्यालय से जुड़े जन-जन को शुभकामनाए और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।