जयंती पर किया याद, निकाली प्रभातफेरी
Gangapar News - मांडा। प्राथमिक विद्यालय भारतगंज द्वितीय सहित विभिन्न विद्यालयों व गांवों में स्वतंत्रता के अमृत काल
प्राथमिक विद्यालय भारतगंज द्वितीय सहित विभिन्न विद्यालयों व गांवों में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन के तहत छात्रों द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं को डॉ आंबेडकर की जीवनी और भारत के संविधान की प्रस्तावना पर विस्तृत रूप से प्रधानाध्यापक निसार अहमद ने बताया। बच्चों में मिष्ठान भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद प्रतिनिधि ओमप्रकाश, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अली शिक्षक संकुल परविन्द्र कुमार रत्नाकर, अंशुमान सिंह, दिनेश कुमार, शुभम यादव, गायत्री देवी, शीला देवी, रंजना, सुधा देवी, सुशीला देवी आदि उपस्थित रहे। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय कनेवरा में भाजपा मांडा मंडल अध्यक्ष लीलावती गुप्ता ने डाक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में जानकारी दी। इसी तरह टिकरी गांव में भाजपा नेता योगेश शुक्ला ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान कहा कि उन्होंने भारत को न केवल बेहतरीन संविधान दिया, अपितु सार्वभौमिक व मौलिक अधिकारों के आदर्शों से प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाने का काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।