दामाद अजीम ने पत्नी शबा की मदद से ससुर के घर से चुराए 90 लाख, इस गलती से उठा राज से पर्दा
- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार की रात गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बर तालाब निवासी कारोबारी मोहम्मद सरवर ने अपनी बेटी शबा व दामाद अजीम के खिलाफ 90 लाख रुपए की चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दामाद अजीम ने अपनी पत्नी की मदद से ससुर के घर 90 लाख रुपये चुराए थे। पुलिस ने दामाद, उसकी पत्नी सहित तीन लीगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पांच दिन पहले रुड़की के अंबर तालाब में हुई 90 लाख की चोरी में पुलिस ने पीड़ित की बेटी, दामाद समेत तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से 60 लाख रुपये की नगदी, कार व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार की रात गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बर तालाब निवासी कारोबारी मोहम्मद सरवर ने अपनी बेटी शबा व दामाद अजीम के खिलाफ 90 लाख रुपए की चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था।
जिसके बाद गंगनहर कोतवाली की पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही थी। पुलिस ने पीड़ित की बेटी शबा व उसके पति अजीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शबा ने पुलिस को बताया कि पति अजीम जिम ट्रेनर हैं।
जिसकी बीएसएम चौक के पास वर्षों से सप्लीमेंट की दुकान हैं। बिजनेस में बहुत घाटा हो गया था। जिस कारण आरोपी अजीम को मार्केट से ब्याज में पैसा उठाना पड़ा। आरोपी शबा ने पुलिस को बताया कि अपने घरवालों से बात करके पैसों की मदद करने की बात कही।
जिस पर उसके पिता द्वारा मदद का आश्वासन दिया था। लेकिन उनके द्वारा मदद नहीं की गई। उसे अपने पिता के पुराने घर में रखे हुए रुपए की पूरी जानकारी थी।
10 अप्रैल को अपने पति व देवर के साथ मिलकर 90 लाख रुपए की रकम को चुरा लिया। पुलिस ने आरोपी शबा, अजीम तथा अजीम के भाई वसीम को मुखबीर की सूचना पर मंगलवार के दिन आजाद नगर चौक से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 59.60 लाख रुपये नगद, कुछ सोने के जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ने अपने पति को कर्ज उतारने को लेकर अपने पिता के घर से रकम चुकाकर पति को दे दी थी।
परिवार के खिलाफ जाकर की है दूसरी शादी
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की बेटी शबा से चोरी के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई। जिसके बाद उसने कई बाते बताई। महिला ने बताया कि उसने अपनी दूसरी शादी आरोपी अजीम के साथ परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।