हिन्दू युवती को कोर्ट मैरिज के लिए नकाब में कचहरी लेकर पहुंचा मुस्लिम युवक, बवाल
- यूपी के फर्रुखाबाद में मुस्लिम युवक हिन्दू युवती को कोर्ट मैरिज के लिए नकाब में कचहरी लेकर पहुंचा। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद युवती जब जा रही थी तो बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने जेएनवी रोड के निकट युवती और उसके साथ आए लोगों को घेर लिया। इसके बाद मारपीट बवाल हो गया।

यूपी के फर्रुखाबाद में बवाल हो गया। दरअसल,हिन्दू युवती को कोर्ट मैरिज के लिए नकाब पहनाकर मुस्लिम युवक कचहरी लेकर पहुंचा। मुस्लिम युवक के परिजनों ने हिन्दू युवती को बड़े ही गोपनीय ढंग से कचहरी में भेजा जिससे कि कोई हंगामा न हो सके लेकिन एक वकील के चेंबर में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद युवती जब जा रही थी तो बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने जेएनवी रोड के निकट युवती और उसके साथ आए लोगों को घेर लिया। हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने साथ आए युवक को जमकर पीटा। उधर, विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारियों ने कोतवाली में हिन्दू युवती के जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर तहरीर दी। कहा कि मऊदरवाजा थाना क्षेत्र का एक मुस्लिम युवक हिन्दू लड़की को जबरन नकाब पहनाकर कचहरी में ले गया था।
लखनऊ की रहने वाली हिन्दू युवती नर्सिंग होम का कोर्स कर चुकी है। कचहरी में एक वकील के चेंबर में अनुबंध पत्र पर हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक के हस्ताक्षर हुए। उसने अनुबंध पत्र में कहा कि बिना किसी जोर दबाव के मऊदरवाजा थाने के एक मोहल्ले के मुस्लिम युवक को जानती है। उसके परिवार वाले भी अच्छी तरह से जानते हैं। वह उससे दो वर्ष से रिलेशनशिप में रह रही है। आगे किसी प्रकार की कोई कानूनी अड़चन न हो इसलिए अनुबंध पत्र की प्रक्रिया पूरी की गयी है। बहरहाल, अनुबंध पत्र की औपचारिकता पूरी करने के बाद मुस्लिम युवक को बवाल की भनक लग गयी तो वह यहां से खिसक लिया और दूसरे युवक और एक महिला के साथ हिन्दू युवती को बाइक से भेजा। रास्ते में जेएनवी रोड के पास हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने बाइक घेर ली। जब तक लोग कुछ समझ पाते इसी बीच बाइक रोककर उसको चला रहे युवक को जमकर रोड पर ही पीटा। यहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। वाहनों की भी लंबी कतारें लग गईं।
हिन्दू युवती से हंगामा करने वाले हिन्दूवादी नेताओं की नोकझोंक
हिन्दू युवती से हंगामा करने वाले हिन्दूवादी नेताओं की नोकझोंक भी हुई। उसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसने अपनी मर्जी से अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इसी बीच बाइक चला रहा युवक और उसके साथ की महिला भी यहां से खिसक ली। इस बीच पुलिस हिन्दू युवती को थाने ले आयी। जिससे पूछताछ में पता लगा कि वह लखनऊ की रहने वाली है। युवती के परिजनों को पूरी सूचना दी गयी। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि युवती कानपुर की बताकर घर से निकली थी। खोजबीन के बाद जब पता नहीं लगा तो लखनऊ में गुमशुदगी को लेकर तहरीर भी दी गयी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती के घर वालों को जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी ।
जबरन धमांर्तरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए हिन्दूवादी नेता मुखर
हिन्दू युवती के जबरन धमांर्तरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए हिन्दूवादी नेता मुखर हो गये। हिन्दूवादी नेताओं ने फतेहगढ़ कोतवाली में पहुंचकर हनुमान चालीसा पढ़ा। इससे कोतवाली में खासी चहल कदमी बढ़ गयी। हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद हिंदूवादी नेताओं को हटाने का प्रयास किया गया। मगर वह मुस्लिम युवक और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे। हिन्दूवादी नेताओं ने कहा कि किसी भी सूरत मे धर्मांतरण लव जिहाद बर्दाश्त नही किया जायेगा। यदि कोई ऐसा करना का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।