Disability Identification Camp Faces Low Attendance Due to Heat in Manda Block चिन्हांकन शिविर में मात्र 18 दिव्यांग पहुंचे, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDisability Identification Camp Faces Low Attendance Due to Heat in Manda Block

चिन्हांकन शिविर में मात्र 18 दिव्यांग पहुंचे

Gangapar News - मांडा ब्लॉक में आयोजित दिव्यांग चिन्हांकन शिविर में केवल 18 दिव्यांग ही पहुंचे। गर्मी और धूप के कारण 69 ग्राम पंचायतों से केवल डेढ़ दर्जन लोग आए। शिविर में ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड साइकिल और ह्वील चेयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 14 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
चिन्हांकन शिविर में मात्र 18 दिव्यांग पहुंचे

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। तीखी धूप और भीषण गर्मी के चलते मांडा ब्लॉक परिसर में लगे दिव्यांग चिन्हांकन शिविर में शहर से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम तो पहुंची, लेकिन समूचे मांडा क्षेत्र से मात्र डेढ़ दर्जन दिव्यांग ही ब्लॉक तक आ पाये। बुधवार को मांडा ब्लॉक परिसर में शासन के निर्देश पर लगे दिव्यांग चिन्हांकन शिविर में गर्मी और तीखी धूप के चलते मांडा ब्लॉक के 69 ग्राम पंचायतों से केवल 18 दिव्यांग ही पहुंच पाए। ट्राईसाइकिल के लिए सात, मोटराइज्ड साइकिल के लिए तीन, ह्वील चेयर के लिए एक और दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए पांच दिव्यांगों सहित कुल 18 चिन्हित किए गए।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज से उपस्थित कर्मचारी संदीप कुमार शुक्ला, संजय यादव, विनय मिश्रा के अलावा आर्थो सर्जन डाक्टर केयन पांडेय, नेत्र सर्जन डाक्टर श्याम कन्हैया और आडियोलाजिस्ट डाक्टर संकल्प शुक्ला ने दिव्यांगों की जांच पड़ताल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।