Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDispute Over Land Division Leads to Violence Among Brothers in India
बंटवारे को लेकर भाइयों में मारपीट, तीन से पूछताछ
Gangapar News - बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच विवाद हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। थरवई थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में गुरुवार सुबह यह घटना हुई। विवाद बढ़ने पर लाठी-डंडा चलने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 15 May 2025 08:25 PM

सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच विवाद हो गया। मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गए। थरवई थाना क्षेत्र के धरमपुर उर्फ घुरवां गांव में गुरुवार सुबह जमीनी बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात-बात में लाठी-डंडा चलना शुरू हो गया। मारपीट में एक पक्ष से महेंद्र यादव, दूसरे पक्ष से योगेंद्र यादव व राजेश्वर यादव घायल हो गए है। मारपीट की सूचना मिलते हैं थरवई पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।