मौसम का मिजाज देख कटाई मडाई में आई तेजी
Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार को हुई बूंदाबांदी और तेज हवाओं के साथ बदले मौसम के

गुरुवार को हुई बूंदाबांदी और तेज हवाओं के साथ बदले मौसम के बीच किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। मौसम के बदलाव और आसमान में लगातार बादलों को मडराते देख किसानों ने अपनी गेहूं की फसल की कटाई मड़ाई की गति तेज कर दी है। किसानों ने गेहूं की फ़सल कटाई का काम केवल दिन में ही सीमित न रखकर अब रात में भी कटाई जारी रख रहे हैं। क्षेत्रीय प्रगतिशील किसान लल्लू प्रसाद त्रिपाठी, ओंकारनाथ, राजेंद्र प्रसाद, बबलू तिवारी आदि ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पानी की कमी के चलते इस वर्ष वैसे भी गेहूं की बोआई देर से होने और समय समय पर सिंचाई न हो पाने के चलते उपज काफी प्रभावित हो गई है, यदि अब बरसात हो गई तो लोगों के सामने खाने के लिए अनाज का संकट खड़ा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।