26 दिनों में ताबड़तोड़ पांच बाइक चोरी, आक्रो
Sonbhadra News - शक्तिनगर थाना क्षेत्र में 26 दिनों में पांच बाइकों की चोरी हुई है। एनसीएल बीना खदान के पास गुरुवार को एक श्रमिक की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने जांच शुरू की है। पिछले महीने भी कई बाइक चोरी हुई हैं, जिससे...

शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना क्षेत्र में हौसला बुलंद चोरों ने 26 दिनों में पांच बाइकों पर हाथ साफ कर दिया। एनसीएल बीना खदान के लाइट व्हीकल के पास श्रमिक की खड़ी बाइक गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी होने से हड़कंप मच गया। गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे खदान से ड्यूटी कर लौटे जवाहर नगर निवासी मेवालाल ने स्टैंड पर बाइक नदारद होने के बाद तत्काल 112 पुलिस को सूचित किया। आस पास खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नही चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बीते 5 अप्रैल की शाम शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर परिसर में पुलिस बूथ के समीप खड़ी एक वालंटियर कोटा बस्ती निवासी राहुल चौबे की स्प्लेंडर प्रो बाइक चोरी हो गई। बीते 16 मार्च को बीना कॉलोनी एम-94 निवासी कमला प्रसाद की अपाचे बाइक, 23 मार्च की रात बीना मस्जिद के सामने से इरशाद अंसारी की बाइक चोरी हो गई। वही 3 अप्रैल को बीना कॉलोनी ए -130 निवासी राहुल वर्मा की बाइक चोरी हो गई। यहाँ तक की 8 अप्रैल की देर रात दो मंदिरों से मंदिर में लगे घंटे कों भी काट कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया जा रहा है। खदान समेत बीना कॉलोनी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी लोगों ने सवाल उठाया है। ताबड़तोड़ क्षेत्र में हों रही बाइक चोरी से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों पुलिस के उच्चधिकारोंयों से बाइक चोरों के गैंग कों पकड़ कर ठोस कारवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।