Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCourt Orders Action Against Neighbors for Assault and Indecent Behavior
कोर्ट के आदेश पर सात पर मुकदमा दर्ज
Kausambi News - कड़ा धाम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पड़ोसी दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर में घुसकर उसकी पिटाई की और परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा। एक हमलावर ने युवती के कपड़े फाड़ दिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 11 April 2025 04:42 PM
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोसी दबंगों ने दो फरवरी को पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर उसकी पिटाई की थी। बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा था। इस दौरान एक हमलावर ने परिवार की युवती के कपड़े फाड़ डाले थे। उसके खिलाफ अश्लील हरकत की थी। घटना की तहरीर तभी पुलिस को दी गई थी। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। गुरुवार को अदालत के आदेश पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।