Land Dispute Leads to Violent Clash in Boghi Village भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLand Dispute Leads to Violent Clash in Boghi Village

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

Gangapar News - घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बोगी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 28 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

क्षेत्र के बोगी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से लोग घायल हुए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर दोनों ओर से दी गई शिकायती पत्र के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। घूरपुर थाना क्षेत्र के बोगी गांव निवासी बाबूराम कुशवाहा और उनके भाई राम प्रकाश कुशवाहा के बीच पुस्तैनी जमीन के हिस्से को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। बाबू राम की ओर से एसडीएम करछना के न्यायालय में जमीन का हिस्सा फ़ाट का वाद दाखिल किया गया था। जिसमें तत्कालीन एसडीएम आईएएस जागृति अवस्थी द्वारा मौके का मुआयना के बाद जमीन के पारिवारिक बंटवारा को खत्म कर नए स्तर से कानूनी तरीके से जमीन का हिस्सा अलग कर दिया गया और मौके पर राजस्व कर्मियों को उसी समय भेज जमीन की नाप करवा कर चिह्नांकन करवा दिया गया। लेकिन एसडीएम के द्वारा की गई हिस्से फाट को दूसरे पक्ष ने नहीं माना और वह उक्त एसडीएम के आदेश के खिलाफ आयुक्त प्रयागराज के यहां वाद दाखिल कर दिया। इस बीच जमीन के कब्जे को लेकर उपरोक्त दोनों पक्षों में आए दिन बाद विवाद होता रहा। रविवार की सुबह भी जमीन को लेकर ही दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष घूरपुर थाने पहुंचे जहां से दोनों ओर से मिली शिकायती पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया। मारपीट मामले में थाने का प्रभार संभाल रहे भइया राम ने बताया कि दोनों पक्ष जमीन के बंटवारे को लेकर कई बार विवाद कर चुके है जिसमें कार्रवाई की गई और फिर से मारपीट कर लिए तो फिर से मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।