Severe Heatwave Hits Before Nautapa Experts Predict Early Monsoon नौतपा से पहले ही बढ़ी तपिश, अधिकतम तापमान में वृद्धि, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSevere Heatwave Hits Before Nautapa Experts Predict Early Monsoon

नौतपा से पहले ही बढ़ी तपिश, अधिकतम तापमान में वृद्धि

Gangapar News - गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी ने नौतपा का इंतजार किए बिना ही अपना रौद्र रूप दिखाना

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 16 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
नौतपा से पहले ही बढ़ी तपिश, अधिकतम तापमान में वृद्धि

गर्मी ने नौतपा का इंतजार किए बिना ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मई के दूसरे सप्ताह में ही सूरज की तपिश इस कदर बढ़ गई है कि दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा छा रहा है और लोग दोपहर के समय घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। कुछ दिन पहले 38 डिग्री तक गिर चुका पारा एक बार फिर 44 डिग्री के पास 43.6 दर्ज किया गया। जो गर्मी की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। दो दिनों से जैसे ही दोपहर चढ़ी, सूरज ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया।

सड़कों पर आम दिनों की तुलना में भीड़ बहुत कम दिखाई दी। व्यवसायिक इलाकों में लोग दोपहर के समय दुकानों के शटर गिराकर भीतर बैठने को मजबूर हो गए हैं। नौतपा से पहले ही चेतावनी, मानसून समय से पहले नौतपा, जो इस वर्ष 25 मई से शुरू हो रहा है, आमतौर पर वर्ष के सबसे गर्म नौ दिनों का संकेत देता है। लेकिन इस बार नौतपा से पहले ही तेज गर्मी और हीटवेव की स्थितियों ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस वर्ष मानसून एक सप्ताह पहले यानी पहली जून के आसपास, दक्षिण भारत में दस्तक दे सकता है। प्री-मानसून की बारिश भी 20 से 25 मई के बीच देखने को मिल सकती है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने जनता को हीटवेव से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। धूप में निकलते समय सिर को ढंकना, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और हल्के, सूती कपड़े पहनना जरूरी है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर छायादार शेड, पेयजल स्टॉल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाए। खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुय बाजारों में गर्मी से राहत देने वाली सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।