आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश
Gangapar News - आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश,शोक-करछना।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या और लोगों के घायल होने की खबर फैलते ही देशभर में आक्रोश,शोक की लहर दौड़ गई।शुक्रवार को अमर शहीद गिरीश कुमार शुक्ल स्मारक गुरुकुलम पब्लिक स्कूल हनुमानपुर में विद्यार्थियों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। और कैंडल मार्च निकालते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय परिवार में ने न केवल हमले की निंदा की, बल्कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।विद्यालय संचालक प्रकाश नारायण द्विवेदी की अगुवाई में निरिया माइनर चौराहे से भडेवरा बाजार तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।शिक्षकों ने इस हमले को कायरता और बर्बरता की चरम सीमा बताते हुए पड़ोसी देश को इसकी मुख्य वजह बताया।छात्रों ने हाथों तिरंगा झंडा लिये निरिया माइनर चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए इस घटना को देश की एकता पर हमला करार दिया।साथ ही केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शन में शामिल लोगों से विद्यालय प्रधानाचार्य डा.एस.एस सिंह यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके झंडे जलाए।उन्होंने कहा कि धर्म या जाति के आधार पर लोगों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है।भारत सरकार को सीमा पार के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना चाहिए। इस मौके पर सुरेश सिंह, अनुराग सिंह, शुभम शुक्ल, बलराम मिश्र, अवधेश पांडेय, चंदन राव, सीमा सिंह, श्वेता द्विवेदी, शिखा द्विवेदी, आस्था पांडेय, अभिसीखा विश्वकर्मा, करिश्मा भारती, अपर्णा, प्रियंका, रूपाली सिंह, मुस्कान शुक्ला, सारिका शुक्ला, अंजली सिंह, अतुल मिश्र, कमला शंकर तिवारी, नागेंद्र सिंह, शुभलाल आदि शिक्षक,शिक्षिकाएं और बडी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।