Uncontested Elections Held for Flowerpur Bar Association Leadership एसपी त्रिपाठी अध्यक्ष व रवीन्द्र प्रताप महामंत्री निर्वाचित, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsUncontested Elections Held for Flowerpur Bar Association Leadership

एसपी त्रिपाठी अध्यक्ष व रवीन्द्र प्रताप महामंत्री निर्वाचित

Gangapar News - फूलपुर में बार एसोसिएशन के दूसरे गुट का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। एसपी त्रिपाठी अध्यक्ष, रवींद्र प्रताप सिंह महामंत्री बने। अन्य पदों पर भी निर्वाचन हुआ। शपथ ग्रहण की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 16 April 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
एसपी त्रिपाठी अध्यक्ष व रवीन्द्र प्रताप महामंत्री निर्वाचित

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बार एसोसिएशन फूलपुर के दूसरे गुट का भी निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया। एसपी त्रिपाठी अध्यक्ष व रवीन्द्र प्रताप सिंह महामंत्री के साथ अन्य पदों पर भी निर्वाचन हुए हैं। शपथ ग्रहण की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

फूलपुर तहसील बार एसोसिएशन के दूसरे गुट का भी निर्वाचन मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। तहसील बार एसोसिएशन फूलपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी लालजी पांडेय की ओर से निर्गत विज्ञप्ति के अनुसार ग्यारह अप्रैल तक नामांकन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों एसपी त्रिपाठी व मुस्तकीम अहमद ने नामांकन किया था। मुस्तकीम अहमद के नाम वापसी और पर्चों की जांच के बाद अंतिम परिणाम घोषित कर दिये गये हैं जिसमें अध्यक्ष एसपी त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शिव शंकर यादव, महामंत्री रवींद्र प्रताप सिंह, उपमंत्री बृजेश कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष राम बाबू गौतम, प्रकाशन मंत्री सत्यम प्रकाश मिश्रा, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल कुमार पटेल, आडिटर विक्रम कुमार प्रजापति, सदस्य पद पर सौरभ सिंह परिहार, करूणाकरन सिंह, भागीरथी यादव, राकेश कुमार मौर्या, मो.सद्दाम हुसैन, मो.इजहार, रेखा मिश्रा, अनूप कांत मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार राज्य विधिज्ञ परिषद से परामर्श के बाद निर्धारित तिथि पर शपथ ग्रहण कराया जायेगा। निर्विरोध निर्वाचन पर समर्थक अधिवक्ताओं निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर बधाई दी। उधर चुनावी सरगर्मी को देखते हुए कई थानों की पुलिस तहसील परिसर में तैनात रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।