अमेठी: सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे बने दुर्घटना का कारण
Gauriganj News - अमेठी में जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गड्ढे अब स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। ठेकेदारों द्वारा गड्ढों को नहीं भरा गया, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को दुर्घटनाओं का सामना करना...

अमेठी। जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे अब लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। खोदे गए गड्ढों को ठेकेदारों द्वारा नहीं भरा गया। जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटा रामनाथपुर गांव के पास स्थित रणवीर इंटर कॉलेज के संपर्क मार्ग के किनारे तथा सुल्तानपुर मार्ग पर कई जगह गड्ढे खोदे गए हैं। जो अब तक खुले पड़े हैं। स्कूली बच्चों, राहगीरों और स्थानीय निवासियों के लिए यह गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। कई लोग रात के समय इनमें गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय ग्रामीण माता प्रसाद, संजय विश्वकर्मा और अमित शुक्ला ने बताया कि यह गड्ढे कई महीने पहले खोदे गए थे। लेकिन ठेकेदार और संबंधित विभाग इन्हें बंद करना भूल गए। लोगों ने प्रशासन से गड्ढों को भरवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।