Illegal Cultivation of Prohibited Thai Magur Fish Destroyed in Jagdishpur अमेठी: मंगरौली में दो कुंतल थाई मांगुर मछली नष्ट कराया, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsIllegal Cultivation of Prohibited Thai Magur Fish Destroyed in Jagdishpur

अमेठी: मंगरौली में दो कुंतल थाई मांगुर मछली नष्ट कराया

Gauriganj News - मुसाफिरखाना। संवाददाता तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर के मंगरौली गांव में प्रशासन ने प्रतिबंधित थाई

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 9 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी: मंगरौली में दो कुंतल थाई मांगुर मछली नष्ट कराया

मुसाफिरखाना। संवाददाता तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर के मंगरौली गांव में प्रशासन ने प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के अवैध पालन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दो कुंतल मछलियों को जब्त करते हुए नष्ट करा दिया। जगदीशपुर विकास खण्ड के अंतर्गत मंगरौली गांव में तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में जिला मत्स्य अधिकारी अनिल कुमार, मत्स्य निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार और स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान तालाब से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली जब्त की गई। जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि थाई मांगुर मछली का पालन भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित है।

क्योंकि यह मछली पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हानिकारक मानी जाती है। बावजूद इसके, अवैध रूप से इसका पालन किया जा रहा था। संबंधित मत्स्य पालक को चेतावनी देते हुए अग्रिम विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।