Maharana Pratap Jayanti Celebrated with Grandeur in Amethi अमेठी:महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsMaharana Pratap Jayanti Celebrated with Grandeur in Amethi

अमेठी:महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

Gauriganj News - अमेठी में महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सपा महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह के नेतृत्व में लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पार्चन किया और भव्य शोभायात्रा निकाली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 9 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी:महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

अमेठी। संवाददाता शुक्रवार को देश के महानायक महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। लोगों ने महाराणा प्रताप की राष्ट्रभक्ति और मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को नमन किया और अमेठी व विशेषरगंज कस्बे में शोभायात्रा निकाला। अमेठी कस्बे में सपा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह तथा अनुज सिंह की अगुवाई में लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पार्चन कर उनको नमन किया। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। देवी पाटन मन्दिर से निकली यह यात्रा कस्बे में घूमते हुए सगरा तिराहा, गांधी चौक, ददन सदन चौराहा, रामलीला मैदान होते हुए अम्बेडकर चौराहे पर पहुंची। रास्ते भर लोग महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते हुए देशभक्ति के गीत गा रहे थे।

वहीं संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के मां दुर्गा चौराहे से विशेषरगंज बाजार तक बाइक शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में क्षत्रिय समाज के साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा की अगुवाई कर रहे रामगढ़ निवासी मनीष सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एक ऐसे महानायक हैं जिनको वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण के लिए जाना जाता है। संघर्ष, त्याग और आत्मसम्मान के लिए वह मुगलों के विस्तारवादी नीतियों के विरुद्ध अंतिम सांस तक अडिग रहे। यह शोभायात्रा रामगढ़ गांव से कालीमाई मंदिर विशेषरगंज तक निकाली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।