NDRF Team Trains Students in Disaster Management at Jawahar Navodaya Vidyalaya अमेठी-एनडीआरएफ टीम ने बच्चों को किया प्रशिक्षित, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsNDRF Team Trains Students in Disaster Management at Jawahar Navodaya Vidyalaya

अमेठी-एनडीआरएफ टीम ने बच्चों को किया प्रशिक्षित

Gauriganj News - गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में एनडीआरएफ की टीम ने छात्र-छात्राओं को आपदाओं से बचाव के तरीके सिखाए। बच्चों को पट्टी बांधना, स्ट्रेचर बनाना, आग से बचाव और पानी में डूबते व्यक्ति को बचाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 23 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-एनडीआरएफ टीम ने बच्चों को किया प्रशिक्षित

गौरीगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय में एनडीआरएफ की टीम ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव के तरीके बताए। इसमें सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक दोनों माध्यमों से बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। शरीर के किसी भी हिस्से में चोट लगने पर पट्टी कैसे बांधें, चद्दर या कम्बल से स्ट्रेचर कैसे बनाएं, आग लगने की स्थिति में स्वयं को कैसे बचाएं, पानी में डूबते व्यक्ति को कैसे बचाए सहित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। भूकंप आने पर बचाव के लिए माक ड्रिल भी की गई। इस अवसर पर भूकंप की सूचना देने के लिए सायरन बजाया गया और सभी छात्र-छात्राएं अपने स्कूल बैग से अपने सिर को बचाते हुए कक्षाओं से बाहर निकलकर मैदान में इकट्ठा हुए। वहीं छात्र-छात्राओं की गिनती की गई और मिसिंग छात्र-छात्राओं को दूसरे छात्र-छात्राओं ने स्ट्रेचर और दूसरे तरीकों से कक्षा से बाहर निकाला। इसके बाद मैदान में एक जगह लकड़ियां इकट्ठी कर आग लगाया गया। छात्र-छात्राओं ने उसे अग्निशमन यंत्र से बुझाया। लखनऊ से आई एनडीआरएफ की टीम में इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी, अरविंद कुमार, कुंदन कुमार, दुर्गेश कुमार, माधुरी तथा शालिनी अग्रवाल शामिल रहीं। इस दौरान डा. दयाराम यादव, वीसी श्रीवास्तव, एनके मिश्रा, डॉ. मानसिंह पटेल, योगेन्द्र सिंह, संदीप कुमार गुप्त, अजय कुमार, श्रीमती रेखा, ज्योति कुशवाहा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।