Smriti Irani Returns to Amethi Political Comeback Amid Cultural Celebration अमेठी-महारानी अहिल्याबाई की जयंती से होगी स्मृति की अमेठी में वापसी, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsSmriti Irani Returns to Amethi Political Comeback Amid Cultural Celebration

अमेठी-महारानी अहिल्याबाई की जयंती से होगी स्मृति की अमेठी में वापसी

Gauriganj News - अमेठी की राजनीति में हलचल के बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 300वीं जयंती के कार्यक्रम में भाग लेने सोमवार को अमेठी आ रही हैं। यह उनका पहला दौरा है लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद। भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 26 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-महारानी अहिल्याबाई की जयंती से होगी स्मृति की अमेठी में वापसी

अमेठी। करीब साढ़े 11 महीने बाद अमेठी की राजनीति में एक बार फिर हलचल होने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को एक बार फिर अमेठी पहुंच रही हैं। वे महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में गौरीगंज के श्री रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। उनका यह दौरा केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे स्मृति ईरानी की राजनीतिक वापसी का प्रतीक भी माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद यह उनका पहला अमेठी दौरा है, जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

अमेठी से चुनाव हारने के बाद बहुत कम नेता दोबारा लौटे हैं। इतिहास के पन्ने पलटें तो संजय गांधी और अब स्मृति ईरानी ही ऐसे नाम हैं जिन्होंने हार के बाद भी अमेठी से रिश्ता नहीं तोड़ा। स्मृति ईरानी ने वर्ष 2014 में पहली बार राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ा। हार का सामना किया, लेकिन 2019 में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा दी। हालांकि 2024 में उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता किशोरीलाल शर्मा से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हार के बाद अमेठी से दूरी बनाने के आरोपों के बीच स्मृति ईरानी का पुराना जवाब एक बार फिर चर्चा में है। जब चुनाव परिणाम के बाद उनसे अमेठी के रिश्ते पर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि बहन से रिश्ता तब टूटता है जब अर्थी उठती है। उनके इस जवाब ने यह साफ कर दिया था कि अमेठी से उनका जुड़ाव राजनीतिक से कहीं ज्यादा भावनात्मक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।