Truck Collision in Amethi Two Drivers Injured in Accident दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनों के चालक घायल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTruck Collision in Amethi Two Drivers Injured in Accident

दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनों के चालक घायल

Gauriganj News - अमेठी में ममता स्टील फैक्ट्री के सामने दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इस घटना में दोनों चालक घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। किसी भी चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 18 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनों के चालक घायल

अमेठी। संवाददाता बीते गुरुवार की रात मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ममता स्टील फैक्ट्री के सामने दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना में किसी चालक द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई।

गुरुवार की रात लगभग साढ़े दस बजे सुलतानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के बनकेपुर सरैया निवासी चालक अयाज अहमद खाली ट्रक लेकर सुल्तानपुर की ओर से गौरीगंज की तरफ आ रहा था। वहीं गोंडा जिले के थाना कोतवाली देहात के तेलियानी उपाध्यायपुर निवासी चालक धर्मेंद्र उपाध्याय एसीसी सीमेंट फैक्ट्री टिकरिया गौरीगंज से ट्रक पर सीमेंट लाद कर सुलतानपुर की ओर जा रहा था। ममता स्टील फैक्ट्री के सामने दोनों ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें सीमेंट लादकर सुलतानपुर की ओर जा रहे ट्रक चालक धर्मेंद्र उपाध्याय का पैर स्टेयरिंग में फंस गया। वहीं दूसरी ट्रक के चालक अयाज अहमद को भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं दोनों ट्रकों को सड़क से हटवाकर यातायात का संचालन शुरू कराया। इस संबंध में एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि इलाज के बाद दोनों घायल चालकों की हालत ठीक है। किसी के द्वारा घटना की तहरीर नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।