13 मई से ओ लेवल के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए ' ओ

गाजीपुर, संवाददाता। पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए ' ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ' नीलिट से मान्यता प्राप्त इच्छुक संस्थाओं (आवेदन की अंतिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) में पिछड़े वर्ग के युवक और युवतियां ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने के लिए आवेदन कर सकते है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 13 से 27 मई तक तिथि निर्धारित की गयी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की बेवसाईट backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraing.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि आवेदन करने के बाद संस्था द्वारा ऑनलाईन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर हार्डकॉपी कार्यालय में जमा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।