क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में निघासन ने पतिया को हराया
Lakhimpur-khiri News - बम्हनपुर में लोधपुरवा में चल रहे नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में निघासन ने पतिया को छह विकेट से हराया। पतिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए, जिसमें आकाश ने 15 और आमिर ने 13 रन बनाए। निघासन ने 7...

बम्हनपुर। लोधपुरवा में चल रहे नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को हुए दूसरे मैच में निघासन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पतिया को छह विकेटों से हराकर जीत हासिल कर ली। गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन करने वाले विशेष को ‘मैन आफ द मैच चुना गया। लोधपुरवा में खेले जा रहे मो. हसन नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को हुए मैच में पतिया टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम महज 81 रनों पर सिमट गई। पतिया टीम के आकाश ने 15, आमिर ने 13 और संतोष ने दस रन बनाए। बाकी कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
निघासन टीम के खिलाड़ी विशेष ने घातक गेंदबाजी से तीन विकेट झटके। निघासन टीम ने सात ओवरों में ही चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी में मयंक ने 25, साकिब ने 17, राजू और ऋषभ ने 11-11 रन जोड़े। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले विशेष ‘मैन आफ द मैच बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।