Mother and Three Children Kidnapped in Plasi Police Investigation Underway पलासी में तीन बच्चों की मां का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMother and Three Children Kidnapped in Plasi Police Investigation Underway

पलासी में तीन बच्चों की मां का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

पलासी में एक मां और उसके तीन बच्चों का अपहरण हुआ है। पति ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पत्नी और बच्चे 2 मई को अचानक गायब हो गए। पति ने आरोपी के घर जाकर विरोध किया, लेकिन उसे धमकी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 12 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
पलासी में तीन बच्चों की मां का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

पलासी (ए.सं)। प्रखंड के एक गांव से तीन बच्चों की मां का बच्चों सहित अपहरण कर लेने का एक मामला सामने आया है। इस घटना की बात को लेकर अपहृता के पति ने पलासी थाना में चार लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सूचक ने कहा कि उनकी शादी करीब सात वर्ष पूर्व भटनिया गांव की मनोज यादव की पुत्री पम्पी देवी के साथ हुई थी। पत्नी व तीन बच्चे बीते दो मई को समय करीब सात बजे घर से अचानक गायब हो गए। खोजबीन करने पर पता चला कि गांव के एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है।

जब तीन मई को आरोपी के घर गया तो गाली-गलौज की। मना करने पर सभी एकमत होकर धक्का मुक्की कर दरवाजे से निकाल दिया। साथ हीं धमकी दिया कि दोबारा इस दरवाजे पर आया तो जान से मार देंगे। उनकी पत्नी एक भर सोना का जेवर व चांदी जेवर 45 भर नगदी 30 हजार रूपये लेकर चला गयी है। थाना को विलंब से सूचना का कारण खोजबीन बताया है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।